दिल्लीवासियों को फिलहाल शीत लहर से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना 

नई दिल्ली
दिल्ली वासियों को फिलहाल शीतलहर से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। भारत मौसम विभाग ने राजधानी में 3-5 फरवरी के बीच बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार को भी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, "दिल्ली में 3 फरवरी से 5 फरवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है और शीत लहर जारी रहेगी।" वहीं, शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। विभाग ने कहा कि शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आज यानी शनिवार को दिल्ली का मौसम साफ रहा। पालम वेधशाला में न्यूनतम दृश्यता 1200 मीटर के आसपास थी, जबकि सफदरजंग वेधशाला में सुबह के समय न्यूनतम दृश्यता 1,000 मीटर तक थी। 

मंगलवार और गुरुवार को न्यूनतम तापमान क्रमश: 2.1 डिग्री सेल्सियस और 3.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था, जो मैदानी इलाकों में ठंडी और उत्तर की ओर चलने वाली शुष्क हवाओं के कारण था। Bengal Election: अपने समर्थकों के साथ दिल्ली रवाना हुए TMC के बागी राजीब बनर्जी, बीजेपी में होंगे शामिल भारतीय मौसम विभाग, जिसने पहले दिल्ली-एनसीआर के लिए 'पीला अलर्ट' जारी किया था, ने कहा है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ घने बादल छाए रहेंगे, जिससे दृश्यता 500 मीटर से कम हो जाएगी। वहीं, बात अगर दिल्ली की वायु गुणवत्ता की की जाए तो घने कोहरे और धीमी हवा चलने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली एनसीआर में शनिवार सुबह एक्यूआई (AQI) 375 दर्ज किया गया।
 

Source : Agency

15 + 2 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004